Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की 30 जून से Flipkart पर सेल होगी स्टार्ट जानिए कीमत और फीचर्स

Motorola Edge 50 Fusion : मोटरोला कंपनी जो भारतीय ग्राहकों के लिए हर महीने बेहतरीन फीचर्स और AI टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में पेश करती रहती है। मोटरोला कंपनी ने हाल ही में अपना मिड रेंज सेगमेंट मे Motorola Edge 50 Fusion हेडसेट लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। और 50MP का रीयर और 32MP का फ्रन्ट कैमरा है। और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। आगे हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे मे जानेगे।

Motorola Edge 50 Fusion Launch Date In India

Motorola Edge 50 Fusion फोन को इंडिया मे दो वेरियंट 8GB+128GB और 12GB+256GB मे लॉन्च किया है। Motorola Edge 50 Fusion तीन कलर ऑप्शन Forest Blue, Hot Pink, Marshmallo Blue कलर के साथ इंडिया मे लॉन्च हुआ है। Motorola Edge 50 Fusion Launch Date In India की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन इंडिया मे 16 मई 2024 को लॉन्च हुआ था।

Motorola Edge 50 Fusion Price In India

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Motorola Edge 50 Fusion Price In India की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन दो वेरियाँ मे आता है। इन दोनों वेरियंट की कीमत कुछ इस प्रकार है। 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए है। 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। अगर आप HDFC Bank Credit Card से इसे खरीदते हो तो आपको इंसटेंट 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

Motorola Edge 50 Fusion Specifications

Motorola Edge 50 Fusion मे 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। 50 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। और Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर मिलता है। और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। और इसकी मोटाई 7.8mm है। Motorola Edge 50 Fusion का वजन 174.9 g है। और जानकारी नीचे दी गई है।

FeatureSpecifications
Launch DateMay 16, 2024
Price in India– 8GB + 128GB: ₹22,999 And 12GB + 256GB: ₹24,999 — (₹2000 instant discount with HDFC Bank Credit Card)
Operating SystemAndroid 14
Display6.7-inch HD+ (1080 x 2400 pixels), 144 Hz refresh rate, 360 Hz touch sampling rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen2
RAM and Storage– 8GB RAM + 128GB storage <br> – 12GB RAM + 256GB storage
Battery5000 mAh with 68 W fast charging
CameraRear: 50 MP (main) + 13 MP, Front: 32 MP
Dimensions and WeightThickness: 7.8 mm, Weight: 174.9 g
ColorsForest Blue, Hot Pink, Marshmallo Blue

Motorola Edge 50 Fusion Camera

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मे 50 MP + 13 MP डूअल रीयर कैमरा मिलता है। जिसमे 50 MP का कैमरा मैन रीयर कैमरा है। साथ ही 32 MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 Fusion Display

Motorola Edge 50 Fusion फोन मे 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz है। वही इसका रेजोंलूशन 1080 x 2400 pixels का है। और इसका टच सेमपलिंग रेट 360 Hz है।

Motorola Edge 50 Fusion Processor

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर मिलता है।

Motorola Edge 50 Fusion Ram And Storage

Motorola Edge 50 Fusion फोन मे 8GB+128GB और 12GB+256GB की रेम और स्टॉरिज मिलती है।

Motorola Edge 50 Fusion Battery

Motorola Edge 50 Fusion फोन को बेहतर समय तक चलाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन मे 5000 mAh की बैटरी दी है। साथ ही 68 W का फास्ट चार्जर मिलता है।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion FAQ

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की इंडिया मे कीमत कितनी है?

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए है। 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है।

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मे कोन-सा प्रोसेसर मिलता है?

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर मिलता है

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मे कितने mAh की बैटरी मिलती है?

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मे 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल मे Motorola Edge 50 Fusion के Flipkart पर सेल स्टार्ट और इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे जाना है। अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Pankaj Prajapati

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम पंकज प्रजापति है। मेरी उम्र 19 वर्ष है। मे मध्यप्रदेश का रहने वाला हूं। मे 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मुझे टेक्नॉलजी के क्षेत्र मे लिखना बेहद पसंद है। मे इस ब्लॉग के माध्यम से मोबाईल और टेक्नॉलजी क्षेत्र से जुड़ी नई जानकारी को आप लोगों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment