OPPO Find X8 : नमस्कार दोस्तों आज हम आज इस आर्टिकल में ओप्पो कंपनी के नए स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे ओप्पो कंपनी जो की ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने के नाम से जानी जाती है। ईसी बीच कंपनी अपना नया OPPO Find X8 सीरीज को इंडिया में लॉन्च करने वाली है कंपनी ने इस सीरीज को चीन मे हाल ही में लॉन्च किया है।
ओप्पो कंपनी इस सीरीज में OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च करने वाली है साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी आधिकारिक तौर पर अपनी इंडियन वेबसाइट ओप्पों इंडिया पर एक टीचर शेयर करके दी है। जिसमें OPPO Find X8 Comming soon लिखा हुआ है। ओप्पों कंपनी की और इस सीरिज मे काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है।
Table of Contents
OPPO Find X8 Series Launch Date In India

ओप्पो कंपनी जो कि अपने नए स्मार्टफोन OPPO Find X8 सीरिज को इंडिया में लॉन्च करने वाली है ओप्पों कंपनी ने इस स्मार्टफोन का एक टीचर भी अपनी वेबसाइट OPPO India पर शेयर कर दिया है। OPPO Find X8 सीरिज के लॉन्च से पहले ही कंपनी इस सीरीज की प्रमोशन कर रही है। जो भी कस्टमर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए रुचि बता रहा है।
कंपनी उन कस्टमर को OPPO Find X8 Magic Box के रूप में उपहार भी दे रही है। OPPO Find X8 सीरिज के इंडिया में लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने इस सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है परंतु कुछ खबरों के अनुसार यह सीरीज इंडिया में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
OPPO Find X8 Series Price In India
ओप्पो फाइंड X8 सीरीज को इंडिया में लांच होने के लिए तैयार है ओप्पों कंपनी ने इसके लॉन्च का टीचर भी अपनी एक वेबसाइट पर शेयर कर दिया है। यह स्मार्टफोन सीरिज इंडिया में 12gb रैम और 16GB रैम के साथ 256 जीबी और 1tb स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन सीरिज इंडिया में लॉन्च होगा। वही OPPO Find X8 स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपए होगी। वही OPPO Find X8 Pro की कीमत 62,999 रुपए होगी।
OPPO Find X8 Series Specifications

Camera : OPPO Find X8 स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। जिसमे 50MP+50MP+50MP का कैमरा मिलता है। जिसमे 50MP का मैन रीयर कैमरा है। साथ ही इसमे 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Display : OPPO Find X8 स्मार्टफोन मे 6.59 inch, AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। वही इस डिस्प्ले का रेजोंलूशन 1256 x 2760 pixels का है। वही इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स की है।
Ram And Storage : OPPO Find X8 स्मार्टफोन मे 12GB की रेम और 256GB की स्टॉरिज मिलती है।
Processor : OPPO Find X8 स्मार्टफोन मे Mediatek Dimensity 9400 का पावरफूल प्रोसेसर मिलता है।
Battery : OPPO Find X8 स्मार्टफोन मे 5630 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी साथ ही 80 वाट का फास्ट चार्जर और 50 वाट का वायरलेस चार्जर के साथ 10 वाट का रीवर्स चार्जर मिलता है।
OPPO Find X8 Pro Specifications

Camera : OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन चार रीयर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। जिसमे 50MP+50MP+50MP+50MP का कैमरा मिलता है। जिसमे 50MP का मैन रीयर कैमरा है। साथ ही इसमे 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Display : OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन मे 6.78 inch, LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। वही इस डिस्प्ले का रेजोंलूशन 1264 x 2780 pixels का है।
Ram And Storage : OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन मे 16GB की रेम और 1 TB की स्टॉरिज मिलती है।
Processor : OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन मे Mediatek Dimensity 9400 का पावरफूल प्रोसेसर मिलता है।
Battery : OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन मे 5630 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी साथ ही 80 वाट का फास्ट चार्जर और 50 वाट का वायरलेस चार्जर के साथ 10 वाट का रीवर्स चार्जर मिलता है।