Realme GT 6 स्मार्टफोन मे मिलेगी 5500 mAh की दमदार बैटरी और शानदार कैमरा जाने कीमत

Realme GT 6 : रियलमी कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है,कंपनी ने स्मार्टफोन को Realme GT 6 नाम दिया है। Realme GT 6 स्मार्टफोन AI फीचर्स आधारित स्मार्टफोन होने वाला है। साथ ही स्मार्टफोन में AI से रिलेटेड काफी स्मार्ट और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने Realme GT 6 स्मार्टफोन को बीते दिन यानी 20 जून 2024 को इंडिया में इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है रियलमी कंपनी इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी और 6.78 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले स्मार्टफोन में मिलेगी।

Realme GT 6 Launch Date In India

रियलमी कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 6 को इंडिया के मार्केट में लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन AI आधारित स्मार्टफोन है रियलमी कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को बीते दिन यानी 20 जून 2024 को दो पर 1:00 बजे अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर एक इवेंट मैं इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया Realme GT 6 स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में इंडिया में लॉन्च किया गया है साथ ही स्मार्टफोन की सेल्स भी फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट हो चुकी है अगर आप भी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हो तो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हो।

Realme GT 6 Price In India

Realme GT 6

रियलमी कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट मैं इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया गया है इन तीनों वेरियंट की कीमत इस प्रकार है। 8GB+256GB की कीमत 40,999 रुपए है। और 12GB+256GB की कीमत 42,999 रुपए है। 16GB+512GB की कीमत 44,999 रुपए है।

Realme GT 6 Specifications

Realme GT 6 Specifications की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है। और 5500 mAh की बैटरी मिलती है। Realme GT 6 ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमे 50MP + 8MP + 50MP कैमरा मिलता है। साथ ही 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। और इस स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 का प्रोसेसर मिलता है।

ChatGPT

Certainly! Here’s the information organized into a table format for better clarity:

FeatureDetails
Price in India₹40,999 (8GB+256GB), ₹42,999 (12GB+256GB), ₹44,999 (16GB+512GB)
Display6.78-inch Full HD+ AMOLED, 120Hz refresh rate, 1264 x 2780 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen3
Rear CamerasTriple setup: 50MP (main) + 8MP (ultrawide) + 50MP (depth)
Front Camera32MP
Battery5500 mAh with 120W Superfast Charging
RAM & StorageVariants: 8GB+256GB, 12GB+256GB, 16GB+512GB

Realme GT 6 Camera

Realme GT 6 ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमे 50MP + 8MP + 50MP कैमरा मिलता है। इस मे 50MP का कैमरा मैन रीयर कैमरा है। और 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा इस स्मार्टफोन मे मिलता है।

Realme GT 6 Display

Realme GT 6 स्मार्टफोन मे 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। और इसका रेजोंलूशन 1264 x 2780 pixels का है।

Realme GT 6 Processor

Realme GT 6 स्मार्टफोन मे गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 का पावरफूल प्रोसेसर दिया है।

Realme GT 6 Ram & Storage

Realme GT 6 तीन वेरियंट मे इंडिया मे आता है। जिसमे 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB की रेम और स्टॉरिज इस स्मार्टफोन मे मिलती है।

Realme GT 6 Battery

Realme GT 6 स्मार्टफोन को बेहतर समय तक चलाने और अधिक समय तक विडिओ को देखने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन मे 5500 mAh की बैटरी दी है। इस बैटरी के साथ 120W का सुपरफास्ट चार्जर मिलता है।

Realme GT 6

FAQ

Realme GT 6 स्मार्टफोन की इंडिया मे कीमत कितनी है।

Realme GT 6 तीन वेरियंट मे इंडिया मे आता है। इनकी कीमत अलग-अलग है। जेसे- 8GB+256GB की कीमत 40,999 रुपए है। और 12GB+256GB की कीमत 42,999 रुपए है। 16GB+512GB की कीमत 44,999 रुपए है।

Realme GT 6 Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल मे Realme GT 6 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट और प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे इस आर्टिकल मे हमने जाना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Pankaj Prajapati

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम पंकज प्रजापति है। मेरी उम्र 19 वर्ष है। मे मध्यप्रदेश का रहने वाला हूं। मे 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मुझे टेक्नॉलजी के क्षेत्र मे लिखना बेहद पसंद है। मे इस ब्लॉग के माध्यम से मोबाईल और टेक्नॉलजी क्षेत्र से जुड़ी नई जानकारी को आप लोगों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है।

Leave a Comment